फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के एटा रोड पर बजरंग दल का 36 वां स्थापना दिवस हनुमान जी की आरती कर मनाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकतओं ने हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदर कांड का पाठ किया।
जिला संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने संगठन के बारे में जानकारी दी। कार्यकर्ताओं को बताया कि आठ अक्टूबर १९८४ को राम मंदिर आंदोलन में रामजानकी रथ यात्राओं की अभेद्य सुरक्षा को अपने हाथ में लेने का संकल्प लेने वाले युवाओं से बजरंग दल की स्थापना स्वमेव हुई। बजरंगदल युवाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं ऋषि मुनियों के द्वारा सहेजे गए धार्मिक ग्रंथ एवं भारत के पुण्यभूमि की सुरक्षा और सेवा कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में समभाव बनाए रखना है। मीटिंग में प्रमुख रूप से रहे नगर सुरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र वाल्मीकि, रिंकू, खंड संयोजक दीपक पथरे,संदीप गुप्ता, प्रखंड संयोजक उद्देश्य तिवारी, सनी वशिष्ठ, अरुण,आशु शर्मा,सोनू पचैरी,सनी गुप्ता, अमित तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।