हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा विभाग में सह समन्वयक पदों पर भर्ती में धांधली के आरोप लगाकर नियुक्ति परीक्षा को निरस्त करने की मांग कांग्रेस प्रदेश सचिव व प्रभारी अलीगढ़ मंडल योगेश कुमार ओके द्वारा जिलाधिकारी से की गयी है। उन्होंने नियुक्ति परीक्षा फार्म में जाति वर्ग का काॅलम भरवाना आरक्षित प्रतिभागियों को चिन्हित कर नियुक्ति से वंचित करने की जातिवादी भेदपूर्ण नीयत का प्रमाण बताया है।
प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये द्वेषपूर्ण नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुये कहा है कि पुनः पारदर्शी परीक्षा कराने व परीक्षा कापियों की पारदर्शी जांच कराने की गुहार लगायी है। साथ ही परीक्षा जांच पैनल की टीम जिन्होंने इस तरह की गतिविधि को अपना कर आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियों से जातिगत भेदभाव किया है। उनके विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने जातिगत भेदभाव पूर्ण इस नियुक्ति प्रक्रिया से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग एवं मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर दोषी पैनल टीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।