Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बदमाशों ने पूर्व सपा विधायक की पेट्रोल पम्प पर बोला धावा

बदमाशों ने पूर्व सपा विधायक की पेट्रोल पम्प पर बोला धावा

एक की हत्या, दो की नाजुक
बदमाशों की धरपकड़ को लगायी 5 टीमें-एएसपी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता बदल गई और शासक भी बदल गये भी प्रदेश में बदमाशों का खौफ कम नहीं हां रहा है और इसी के चलते बीती रात्रि को मैण्डू रोड पर पुलिस लाइन के बराबर सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की पेट्रोल पम्प पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक सेल्समैन को मौत के घाट उतार दिया जबकि 2 सेल्समैन गम्भीर रूप से घायल हो गये और वह जिन्दगी और मौत से जूझ रहे है। बदमाशों ने हथियारों की बटों से उसका सिर फोड़कर उसे अधमरा कर दिया । बदमाशों द्वारा अपनी कार का पेट्रोल टैंक फुल कराने के बाद लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। एक सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो जाने व दो सेल्समैनों को नाजुक हालत में इलाज के लिये आगरा भेजा गया है। घटना से पूरे इलाके में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं मौके पर पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान घुले, एएसपी डा. अरविन्द कुमार सहित तमाम अधिकारी पहुंच गये और पुलिस की कई टीमें रातभर बदमाशों की धरपकड़ में लगी रही तथा पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मैण्डू रोड पर पुलिस लाइन के बराबर सादाबाद से सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की चैबे वाले महादेव मंदिर के सामने एस्सार की पेट्रोल पम्प है। बताते हैं कि रात्रि में करीब साढ़े 12 बजे एक कार में सवार आधा दर्जन बदमाश आये और उन्होंने पहले करीब 24 वर्षीय सेल्समैन राजवीर पुत्र विजय सिंह निवासी गांव अतुर्रा सादाबाद से कार में पेट्रोल डलवाया और टैंक फुल करवा लिया तथा सेल्समैन राजवीर ने जब पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे पीटते हुये पेट्रोल पम्प पर खड़े टैंकर के पीछे ले गये। बदमाशों ने उसका तमंचों की बटों से सिर फोड़ दिया। इसी बीच पम्प पर तैनात दूसरे सेल्समैन करीब 22 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव गुमानी गढ़ी थाना चन्दपा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर भी ताबडतोड गोलियां चला दी और वह वहीं पर लहूलूहान होकर गिर पडा जबकि तीसरा सेल्समैन करीब 28 वर्षीय संजीव पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव नगला भूरा थाना हाथरस गेट चारपाई पर सो रहा था तो बेखौफ व सनकी बदमाशों ने उस पर भी ताबडतोड गोलियां बरसा दीं और वह बिस्तर से उठ भी नहीं सका तथा मौके पर ही संजीव की मौत हो गई। घटना के बाद बेखौफ बदमाश भाग जाने में सफल रहे।

बताया जाता है जिन्दगी और मौत से जूझते हुए सेल्समैन राजवीर और कोमल सिंह ने किसी तरह शोर शराबा किया जिसे सुनकर आस पास के लोग आ गये और घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तीनों सेल्समैनों को रात्रि में करीब 1 बजे बागला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सेल्समैन संजीव को मृत घोषित कर दिया जबकि कोमल सिंह के गोली कंधा व जांघ में लगने व राजवीर सिंह के सिर में गम्भीर चोटे होने के कारण दोनों को बागला अस्पताल से नाजुक हालत में आगरा ले जाया गया है।
लूटपाट व हत्या की भयानक घटना के बाद एसपी सुशील चन्द्रभान घुले, एएसपी डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कन्नौजियां, कोतवाली सदर प्रभारी जेएस पवार, हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। एसपी के आदेश पर बदमाशों की धरपकड हेतु पुलिस की कई टीमों द्वारा ताबडतोड दबिशें दी गई और पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एएसपी भी आज सुबह हाथरस गेट कोतवाली में पूछताछ करने में लगे थे। उन्होंने बताया कि बदमाश कैश काउंटर पर भी गये लेकिन उन्हें कैश नहीं मिला। बदमाश मौके से एक मोबाइल लूटकर ले गये हैं। और सीसीटीवी कैमरे में हत्या और लूट की वारदात कैद हो गई। रात होने के कारण बदमाशों के चेहरे स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। घटना की रिपोर्ट शुभम अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी वसुन्धरा एन्क्लेव ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करा दी है। घटना स्थल का अलीगढ मण्डल के आईजी द्वारा भी मौका मुआयना किया गया है।
उक्त सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे व धरपकड के लिये एसओजी सहित पांच पुलिस टीमंे लगायी गई है। उन्होंने बताया कि सहपऊ के पीहूरा के पास रात्रि को एक वैगनआर कार के एक पेड से टकरा जाने से घायल युवक के बारे में भी छानबीन की जा रही है।