Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साक्षी फाउंडेशन ने शुरू किया मातृ-पिता पूजन दिवस

साक्षी फाउंडेशन ने शुरू किया मातृ-पिता पूजन दिवस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। साक्षी फाउंडेशन द्वारा मातृ-पिता पूजन दिवस का शुभारम्भ किया। साक्षी फाउंडेशन की प्रबंधक साक्षी विद्यार्थी ने बताया कि मेरी दादी रामदेवी का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दादी के निधन के बाद उनकी यादें दिलो में बसी है। सभी लोगो की सोच होनी चाइये कि वृद्ध माता पिता की सेवा करें व सादर सम्मान दें। इसी अवसर पर फाउंडेशन ने श्रदाँजलि सभा आयोजित किया और सैकड़ों वृद्ध एवं वृद्धाओं को सादर सम्मान कर उनकी पूजा अर्चना की और उनकी दीर्घायु की कामना की भोजन व दान देकर आशीर्वाद लिया। साक्षी फाउंडेशन प्रति वर्ष 16 ऑक्टूबर को मातृ-पिता दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की। इस मौके पर प्रो.डॉ वी.एन पाल, पैंथर धनीराम बौद्ध, डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल, राम चन्द्र पटेल, विजय बाजपेई, राजू अम्बेडकर, दीपक गौतम, कपिल गौतम, विकास गौतम, मुकेश कुमार, संदीप सिंह गौतम, सुरेन्द्र कुरील, डॉ संतोष पैंथर आदि लोग मौजूद रहे।