सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सासनी के बैनरतले लेखपालों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम अंजुम बी को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लेखपालों ने कहा है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया था। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई । लेखपालों की जो मांगे हैं वह जायज है। लेखपालों ने कहा है कि उनकी मांगों में लेखपाल शैक्षिक अर्हता स्नातक करने व पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने के साथ प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पे 2000 से बढकर ग्रेड पे 2800 करने की मांग की गई। इसके साथ एसीपी विसंगति दूर करना विशिष्ठ परिस्थितियों में लेखपाल को निजी अनुरोध पर प्रदेश के किसी भी जनपद में स्ािानांतरण करने के संबधी लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन करना और लेपटाॅप व स्मार्ट फेान उपलब्ध कराने के साथ-साथ वर्ष 2001 में चयनित वर्ष 2003-4 में प्रशिक्षित शासन /परिषद की कमी के कराण 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त लेखपालों को विज्ञप्ति चयन प्रशिक्षण के समय प्रभावी सेवा शर्तों के बनुसार पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ प्रदान किया जाना शामिल था। मगर मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गये निर्णय और आश्वासन के बाद लेखपालों की कोई मांग पूरी नहीं हो सकी है। लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।