Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2 अक्टूबर 2018 से पूर्व जनपद को ओडीएफ कराना है: डीएम

2 अक्टूबर 2018 से पूर्व जनपद को ओडीएफ कराना है: डीएम

ओडीएफ और स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन की संचालित सभी गतिविधियों को सक्रिय रूप से चलाया जायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीपीआरओ, स्वच्छाग्राही आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराने के समुचित कार्यक्रमों को जिसमें समुदाय संचिलत सम्पूर्ण स्वच्छता व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश की संचालित सभी गतिविधियों को अपेक्षित गति दे। जन जन में स्वच्छ भारत मिशन व समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों की गतिविधियों को तेज कर जनपद सहित पूरे प्रदेश को ओडीएफ कराने में आगे आये। खुले में शौच से गंदगी फैलती है और बीमारियां फैलती है और बीमारियां पैदा होने पर सीधा असर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पडता है। लोगों को अपने आदत में परिवर्तन लाने पर जोर दिया जाये। स्वच्छता अभियान को महिला सम्मान का मुद्दा बनाकर साफ सफाई व शौचालय निर्माण के प्रति पूरे जनमानस को जागरूक किये जाने की जरूरत है। पर्वो आदि पर शौचालय निर्माण व उसके उपयोग की जानकारी देने से न चूके। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अपर प्राथमिक आगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों को सुविधा हेतु बेबी फ्रेन्डिली/चाइल्ड फे्रन्डिली बाल मैट्रिक शौचालयों में परिवर्तन कर उनको बताया जाये। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता मार्गदर्शिका भली भांति अध्ययन कर स्वच्छता कार्यक्रमों के परम्परागत दृष्टिकोण और समुदाय सम्पूर्ण स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया जाये अन्यथा खुले में शौच के अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग लिया जाये। स्वच्छता अभियान को महिला सम्मान का मुद्दा बनाकर साफ सफाई व शौचालय निर्माण के प्रति पूरे जनमानस को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि मनमस्तिष्क में बैठा ले कि 2 अक्टूबर 2018 से पूर्व जनपद को ओडीएफ कराना है।