Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना को रालोद का समर्थन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरना को रालोद का समर्थन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल ने लखनऊ में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के प्रदर्शन पर योगी सरकार द्वारा किये गये लाठी चार्ज की कडी निन्दा की है।
कलेक्ट्रेट स्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना स्थल पर आज रालोद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। आंगनबाडी संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना कुमारी व अन्य पदाधिकारियों ने रालोद जिलाध्यक्ष को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाडी व मिनी आंगनबाडी को मानदेय 15 हजार रूपये एवं सहायिका को 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय की मांग की गई है।
कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए गेंदालाल चैधरी ने कहा कि योगी सरकार केवल आश्वासन देने में लगी हुई है। अभी तक ये समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार आखिर किसके लिए कार्य कर रही है क्योंकि आम आदमी हो या नौकरी पेशा अथवा व्यापारी वर्ग सभी सरकार की नीतियों व कार्यशैली से दुखी है। किसी वर्ग को कोई राहत नहीं है। रालोद आंगनबाडी कार्यकत्रियों की सभी मांगों का पूर्ण समर्थन करता है। आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना प्रदर्शन को तन, मन, धन से सहयोग करेगा और प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री तक ज्ञापन को पहुंचाकर शीघ्र ही मांगें पूर्ण किये जाने की पुरजोर सिफारिश करेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठैंनुआ, प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार, गुड्डू चैधरी, डा. चन्द्रभान भारत, भगवान सिंह भारती, राजकपूर, एदल सिंह वर्मा, पंकज चैधरी, कोमल सिंह, रामनरायन वर्मा, मुकेश चैधरी, उमाशंकर वर्मा आदि उपस्थिति थे।