सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बांधनू के खेतों में आलू की बुआई कर रहे किसान को आधा दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट लिया। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। शनिवार को कोतवाली में दर्ज तहरीर में गांव बांधनू निवासी मूल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कहा है कि वह अपने खेतों में रात करीब तीन बजे आलू की बुआई कर रहा था। तभी करीब आधा दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और नलकूप की कोठरी में हाथ पांव बांधकर डाल दिया। और उसकी शर्ट की जेब में रखे तीन सौ रूपये टार्च आदि छीन लिए। इसके बाद बदमाश सडक पर आ गये और सडक पर लूटपाट करने की कोशिश की। तभी एक अन्य ट्रैक्टर चालक को लूटने की कोशिश की मगर ट्रैक्टर चालक ने अपनी गति तेज कर दी। जिससे बदमाश सडक के एक ओर हो गये टैªैक्टर चालक ने फोन कर बदमाशों को होने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश पुलिस देखकर भाग गये। पुलिस ने जानकारी लेकर नलकूप में बंधक पडे किसान मूलकुमार को बंधनमुक्त किया। पीडित ने घटना की तहरीर शनिवार को कोतवाली में दी है।