हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव का विगुल बजने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई। इसके बाद से ही प्रत्याशी मैदान में कूद पड़े। नामांकन पत्र भरने के लिए तहसील परिसर में प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की भीड़ जुटी रही। आज इतवार को तहसील परिसर में नामांकन पत्र बिक्री के दौरान प्रशासन द्वारा चाक चैबंद प्रबंध किए गये। नामांकन खरीदार प्रत्याशी के साथ किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। सीओ सुमन कन्नौजिया एसएचओ प्रदीप कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर मुस्तैद दिखाई दिए। एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि नामांकन खरीदने से लेकर दाखिल होने तक किसी भी प्रकार की होने वाली गडबडी से निबटने के लिए पूरे इंतजाम किए गये है। पुलिस फोर्स के साथ मतदान के दिन पीएसी भी बुलाई जाएगी। जिससे मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। इस दौरान दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें वार्ड नं 3 से विनोद कुमार, वार्ड नं 8 से मिथलेश देवी, वार्ड नं 9 से आशा शर्मा, वार्ड नं 10 से रितु कुमारी, विनीता देवी, वार्ड नं 11 से श्याम सुंदर, संदीप कुमार, सुधा रानी, राजेन्द्र कुमार वार्ड नं 12 से प्रमोद अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।