Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “बिठूर महोत्सव” की तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा

“बिठूर महोत्सव” की तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा

कानपुर नगर,जन सामना ब्यूरो : बिठूर  नानाराव पेशवा पार्क में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में “बिठूर महोत्सव” का भव्य आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में आयोजित किया जा रहा है | आयोजन स्थल 1857 में क्रान्ति का प्रमुख स्थल रहा है | कार्यक्रम को बहुत स्तरीय करना है अत : मंच की साज सज्जा, लाइटिंग, पेंटिंग एवं साउण्ड आदि समय से पूर्व करा लिये जाये | उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने बिठूर स्थित नाना राव पेशवा पार्कमें आयोजित होने वाले बिठूर महोत्स की तैयारियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिये | उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि कार्यक्रम स्थल का खर्चे का स्टीमेट तैयार करा लें तथा जनता की सुविधा के लिये परिवहन  की व्यवस्था दुरुस्त की जाये | बिठूर महोत्स में ऐसी झलक भी दिखें की 1857 की क्रान्ति को लोग पुन : अनुभूति करें | इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहें | 
  स्थल पर  उपस्थित नीरज श्रीवास्तव जो सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश एवं सचिव बिठूर गंगा उत्सव को यह निर्देशित किया कि वह पुन : अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , केडीए के अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर के साथ प्रत्येक कार्य्रकम का लें आउट तैयार करा लें | 

मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बिठूर महोत्सव में ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के कार्य्रकमों में लोक संस्कृतिक कार्य्रकम, हस्त शिल्प मेला, 1857 की क्रान्ति, स्वच्छ गंगा गोष्ठी, मार्शल आर्ट, कब्बाली एवं भजन आदि कार्य्रकम आयोजित किये जाये | उन्होंने सचिव गंगा महोत्सव नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि सभी सरकारी विभागों से कार्यक्रम के संबंध में सम्मलित होने की पूरी योजना बना लें | साथ यह भी कहा कि बिठूर में और अधिक पर्यटन विकास की संभावनाएं है अत उनकी भी कार्य योजना बना ली जाये | प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम भी अगले सप्ताह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे,  जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा, केडीए वीसी के विजयेन्द्र पंडियन , सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश एवं सचिव बिठूर गंगा उत्सव नीरज  श्रीवास्तव ,उप जिलाधिकारी सदर , एस पी पश्चिम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |