Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा तहसील में अदेयता प्रमाण पत्र व वोटर लिस्ट प्रमाणित करने के नाम पर हो रही वसूली

मैथा तहसील में अदेयता प्रमाण पत्र व वोटर लिस्ट प्रमाणित करने के नाम पर हो रही वसूली

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार व वीरेंद्र, तनु श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एसडीएम मैथा राम शिरोमणि के शरण में उनके कर्मचारी प्रत्याशियों से अवैध वसूली कर रहे है अदेयता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 500 से 1200 सौ रुपये लिए जा है। वही वोटर लिस्ट प्रमाणित की बात करे तो रजिस्टार कानूनगो बलिराम वोटर लिस्ट प्रमाणित के लिए 50 से 100 रुपये की मांग कर रहे है जो बलिराम को रुपये दे रहा उसका काम महज कुछ मिनटो में किया जा रहा। वही जो साधारण रूप से कराने का प्रयास कर रहा तो उसे चक्कर लगवा रहे अधिकारी। वही प्रत्याशी ने जब एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से इसकी शिकायत की तो उनके जवाब बेतूके नजर आये उसको वहाँ से भगा दिया दुबारा पास न आने की बात कही जब प्रत्यशियों ने उच्चाधिकारी से इस सम्बंध में बात करने की बात की तो उसे देख लेने की धमकी दी। इस संदर्भ में जब संवाददाता ने मैथा एसडीएम से बात की तो वह भड़क उठे और पत्रकार के सवालों के जवाब देने से कतरा गये।