शव को फंदे पर लटका देख परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के लक्ष्मीनगर निवासी 40 वर्षीय दुष्यंत यादव ने शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब पत्नी की साड़ी पंखे में बांध कर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक को फंदे पर लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
दुष्यंत यादव पुत्र चोब सिंह निवासी ४० लक्ष्मीनगर बीएसएफ में तैनात थे। उनकी ड्यूटी लखनऊ में चल रही थी। शुक्रवार सुबह वह छुट्टी लेकर घर आये थे। सायं को दुष्यंत का पत्नी सरिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मृतक के पुत्र अजीत ने बताया कि पापा और मम्मी में विवाद के बाद दोनों चुपचाप सो गये। शनिवार दोपहर जब हम सभी अपने कमरों में सो रहे थे, तभी पापा ने अपने कमरे में जाकर मम्मी की साड़ी को पंखे से बांध कर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जब उनका शव फंदे पर लटका हुआ देखा तब चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के शव पर उसकी पत्नी सरिता, पुत्र तेजस्वी और शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया बीएसएफ जवान का शव फंदे पर लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।