Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे की होगी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी: डीएम

निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे की होगी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी: डीएम

आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन के साथ ही शरारती तत्वों पर रखे विशेष नजर: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीएन दीक्षित, सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन की गम्भीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए नगरीय निकाय निर्वाचन सम्बन्धी बताये गए कार्यों को भली भांति अंजाम दें। निर्वाचन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। निर्वाचन का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है। डीएम ने फोटोग्राफी के लिए लगाये जा रहे छायाकार तथा वीडियोग्राफर आदि को बेहतर प्रशिक्षण दे। फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का कार्य निर्वाचन में एक महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मतदान, मतगणना, क्षेत्र भ्रमण हेतु छायाकार व वीडियोग्राफर अपनी लगाई गयी चुनाव ड्यूटी पर समय से पहले पहुंचे तथा निर्वाचन सम्बन्धी गतिविधियों को कैमरे के जरिए हर पल को कैद करें तथा उसका रिकार्ड प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारी को हस्तांतरित करें। ध्यान रहे कि खींचे गए फोटोंज को किसी भी अन्य व्यक्ति या प्रत्याशी को न दिखाएं या डुप्लीकेसी करके दें। मतदान केन्द्र पर जहां कहीं भी भीड़ लगे उसको कैमरे में अवश्य कैद करें। इसके अलावा निर्वाचन की गोपनीयता का भी ध्यान रखें, मतदान केन्द्र के अन्दर जहाॅं पर फोटोग्राफी प्रतिबन्धित हो वहाॅं की तस्वीर न खींचें।
डीएम ने कहा कि छायाकारों को छायांकन के कार्यों की बारीकियों से अवगत करा दे फोटोग्राफर जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है चाहे वो जो कर्मी हों या विभागीय फोटोग्राफर या अन्य उनकी ड्यूटी महत्वपूर्ण व राष्ट्रीय कार्य के लिए लगी है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। अतः वह अपने फोटोग्राफी के कार्य को पूरी गम्भीरता व मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि छायाकार ड्यूटी से पूर्व दो बैट्री का सेट चार्ज करके हर समय साथ रखें। मेमोरी कार्ड स्लाट अलग से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर वह कैमरे की क्षमता बढ़ा सकें। इसके अलावा स्मार्ट फोन हो वो भी अच्छी गुणवत्ता का हो, कैमरे को किसी भी अन्जान व्यक्ति को न सौंपें और न ही फोटो रिकार्ड के बारे में बताएं। यदि कोई लालच देता है और मतदान की गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश करता है तो ऐसा कतई न करें इसकी सूचना तुरन्त सुरक्षाकर्मियों को दें। चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि छायाकार किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करें। यदि कोई जान पहचान या रिश्तेदारी का व्यक्ति मतदान स्थल पर मिलता है तो उस दिन उससे भी दूरी बनाए रखें सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें। काम होने के पश्चात उपायुक्त मनरेगा द्वारा निर्देशित रिकार्ड रूम को फोटो मेमोरी का रिकार्ड सौंप दें तथा स्वयं भी मास्टर काॅपी का सीडी रिकार्ड दिनांक व स्थानवार अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तलब करवा सकें। इसके अलावा निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए पहचान पत्र को हमेशा लगाकर रखें तथा अगले चरण के लिए संभालकर रखें। चुनाव में किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें। उन्होंने शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जाए।