अध्यक्ष के तीन और सभासद पद के 24 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन
तहसील में दिन भर लगा रहा हुजूम, पैदल मार्च करते पहुंचे प्रत्याशी
टूंडला, जनसामना संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे। मैन बाजार से तहसील तक प्रत्याशी पैदल समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे। शाम चार बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी जानकारी जुटाते रहे।
बुधवार दोपहर 11 बजे के बाद तहसील परिसर में प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचन्द्र समर्थकों के साथ पैदल नारे लगाते हुए तहसील पहुंचे। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र शास्त्री व नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को साथ लेकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी पुष्पा मौर्या भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची। दल बल के साथ उन्होंने नामांकन किया। साढे तीन बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा नेता सुशील चक की पत्नी बबिता चक ने नामांकन दाखिल किया। सभासद पद के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराए। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेत्री नीलम दिवाकर, प्रमोद कुमार ने पर्चे खरीदे। सभासद पद के लिए 19 नामांकन प्रपत्र बिके। नामांकन प्रक्रिया के लिए तीन कक्षों में छह टेबल लगाई गई हैं। इनमें एक टेबल पर अध्यक्ष और बाकी पांच टेबलों पर पांच-पांच वार्डो के सभासदों के नामांकन किए जा रहे हैं। एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार और तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा नामांकन स्थल का निरीक्षण करते रहे। सुरक्षा को लेकर भी तहसील परिसर में कडे इंतजाम रहे।