Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

पूर्व बार अध्यक्ष का मुकदमा दर्ज न होने से नाराज हैं अधिवक्ता
आॅनलाइन बैनामा पद्धति को समाप्त कराए जाने की कर रहे हैं मांग
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रही बार एसोसिएशन की हडताल 17वें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने और आॅनलाइन बैनामा प्रक्रिया को समाप्त कराए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी। तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने दूसरे पक्ष के विरूद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए अधिवक्ता के विरूद्ध ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। अब अधिवक्ता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं तब भी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कोई कार्रवाई न होने से विपक्षियों के हौंसले बुलंद हैं। उनके द्वारा आए दिन पूर्व बार अध्यक्ष के परिवारीजनों के साथ मारपीट की जा रही है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तहसील में धरना दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि जब तक अधिवक्ता की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता और आॅनलाइन बैनामा की प्रक्रिया को समाप्त नहीं कर दिया जाता। तब तक बार एसोसिएशन के पदाधिकारी धरना देते रहेंगे। धरना प्रदर्शन में सुरेशचन्द्र शर्मा, मुकेश यादव, टीकम सिंह बघेल, सोपाल सिंह, चोब सिंह आर्य, सलीम खां, रवीन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह सोलंकी, वेदप्रकाश भारद्वाज, प्रमोद यादव, रामबहादुर यादव, दिगंबर सिंह, अर्जुनपाल सिंह, दिलीप पचैरी, मुकेश सोलंकी, मुकेश कुमार आदि अधिवक्ताओं के अलावा टाइपिस्ट, स्टांप वेंडर और फोटोग्राफर भी शामिल रहे।