Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनावःनामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष के 11 व सभासदों के 68 पर्चे दाखिल’

निकाय चुनावःनामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष के 11 व सभासदों के 68 पर्चे दाखिल’

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सदर तहसील में सुबह से ही नामांकन दाखिल की गहमा गहमी शुरू हो गयी थी। मंगलवार को तहसील परिसर में नगर पंचायत फफूंद एवं दिबियापुर के अलावा नगर पालिका परिषद औरैया के दावेदारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अलावा नगर पालिका औरैया के दावेदारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सिर्फ बसपा प्रत्याशी की हैसियत से आशीश कुमार त्रिपाठी (बब्बन) ने अपना पर्चा स्थानीय तहसील में दाखि किया। इसके अलावा प्रमुख राजनैतिक दलों की ओर से किसी भी प्रत्याशी ने मंगलवार को सदर तहसील में पर्चा दाखिल नहीं किया। औरैया में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए
सभासद रहीं कमला बाबरी का सिर्फ एक पर्चा दाखिल हुआ। जबकि दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पीस पार्टी से मनमोहन सिंह सेंगर, बसपा से आशीश कुमार त्रिपाठी एवं अन्नू पाल व पुष्पा पाल ने पर्चे दाखिल किये। इस तरह इस नगर पंचायत क्षेत्र में चार पर्चे दाखिल हुए। वहीं दूसरी तरफ फफूंद नगर पंचायत क्षेत्र मे अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय के रूप में अब्दुुल सत्तार एवं सत्यप्रकाश शर्मा ने अपने अपने पर्चे दाखिल किये। इसी के साथ औरैया नगर पालिका के वार्ड संख्या 20 होमगंज में सभासद पद के लिए प्रियंका दुबे पत्नी विक्रांत दुबे, वार्ड नम्बर 18 नम्बर 18 गोविन्द नगर उत्तरी से कांग्रसी नेता रामू पेंटर की पत्नी ज्योति गुप्ता, वार्ड नम्बर 7 नरायनपुर दक्षिणी से संदीप वर्मा के अलावा वार्ड नम्बर 02 से सभासद पद के प्रत्याशी रोहित कुमार (शशि) समेत कई अन्य दावेदारों ने पर्चे दाखिल किये। इसके अतिरिक्त मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ रहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशी अपने नामांकन कक्ष तक पहुंच सके।