औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। जनपद के कुछ युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर सहारे का पिटारा नामक मुहिम का शुभारंभ किया है जिसमें वे व्यक्ति जो सर्दी के दिनों में गरीबी के चलते अपने तन को ढकने के लिये वस्त्र नहीं जुटा पाते हैं उनके लिये यह सहारे का पिटारा स्थापित किया गया है इसके माध्यम से समाज के गरीब व्यक्तियों की मदद की जायेगी।
इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को बाबरपुर तिराहे पर सहारे के पिटारे की स्थापना की गयी। इस मौके पर मौजूद मुहिम के व्यवस्थापक आकाश तोमर ने बताया कि हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से अमीर व सम्पन्न लोगों से उनके अनुपयोगी वस्त्र लेकर उन्हें गरीब लोगों तक पहुंचायेगें। उन्होंने बताया कि औरैया, मुरादगंज समेत जनपद के अन्य स्थानों पर भी यह मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम के प्रभारी सक्षम त्रिपाठी ने सम्पन्न लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक सहयोग कर गरीब व जरूरतमन्द लोगों के काम में आएं।
इस मौके पर प्रतीक मिश्रा, जतिन राजपूत, शिवम, हिमांशु, अजय, निर्वेश, राहुल जैन आदि लोग उपस्थित रहे।