फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में विगत 22 अक्टूबर से आंगनबाडी कार्यकत्रीयों की वेतन बढ़ाने, राज्यकर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर कलम बन्द हडताल पर चली गयी है। जिससे विगत कई दिनों से आंगनबाडी केन्द्र पर ताले लगे हुए है।
उक्त मांगो को लेकर सुहाग नगर कार्यालयों पर बुधवार को दोपहर तक सैकडों आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने घरना प्रर्दशन करते हुए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। इस मौके पर आंगनबाडी शिक्षकाओं ने कहा कि हमारा बेतन चार हजार रूपये है। चार हजार से परिवार का लालन-पालन नही हो पा रहा है। एक ओर मेहगाई से परेशान दूसरा कम वेतन से हम लोग काफी परेशान है। चार हजार के स्थान पर मानदेय 15 हजार होना चाहिये। वही हम लोगो को राज्य कर्मचारी भी घोषित किया जाये। जब तक मांग पूरी नही होगी हम लोगो का इसी तरह धरना प्रर्दशन चलता रहेगा। जब उनसे आचार सहिता का उल्घंन की बात कही तो उन्होने कहा कि हम लोग शान्ति रूप से धरना दे रहे है किसी प्रकार का लाउडपीकर नही लगा रहे शान्ति से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर सुमन उपाध्याय, गीता कुशवाह, निर्मला , सुधा शशीवाला, कमलेश सुनीता शर्मा, विनीता, सीमा कमलेश राठौर, उर्मिला, ममता , मंजू आदि सैकडों आंगनबाडी कार्यकत्रियों मौजूद रही।