इटावाः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान गत दिवस जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद दिलीप मिश्रा द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2016 के पूर्व पेन्शन भोगियों / पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संशोधन के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पेंशनरो की पेंन्शन संशोधन संबंधी कार्यवाही नही किया जा रहा है तथा कुछ विभागों में पेंशन संशोधन का कार्य में शिथिलता बरतने के कारण पेन्शनरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों के साथ 14 नवम्बर को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयेजित की जायेगी। सभी संबंधित विभागाध्यक्षों से कहा है वह स्वयं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें।