Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिवाइडर से टकराकर दूधिया की मौत

डिवाइडर से टकराकर दूधिया की मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दो दिन पहले छह लाख रूपए लेकर आया था मृतक
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। बुधवार रात्रि डिवाइडर से टकराककर बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतक दो दिन पहले छह लाख रूपए उधार लेकर आया था।
थाना फतेहाबाद आगरा के गांव पारौली निवासी 28 वर्षीय खुशीराम पुत्र मुरारीलाल दूध डालने का काम करता है। वह गांव से प्रतिदिन यहां दूध डालने के लिए आता है। बुधवार शाम को वह टूंडला दूध डालने के लिए आया था। रात्रि करीब 10 बजे वह सुभाष चैराहा से बाजार की ओर जा रहा था। अभी वह उपाध्याय गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा ही था कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना होते ही खुशीराम सिर के बल सडक पर गिर गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजजवा दिया। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले खुशीराम छह लाख रूपए उधार लेकर आया था। शव के पास से एक भी रूपया बरामद नहीं हुआ है। मृतक बिना नंबर की बाइक से दूध डालने आया था। अभी तक परिजनों ने घटना को लेकर तहरीर नहीं दी है। इस मामले में इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह का ककहना है कि बाइक सवार की मौत डिवाइडर से टकराने से हुई है। मामले को लेकर पूरी छानबीन की जा रही है।