Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक चालक ने घर में की खुदकुशी

ट्रक चालक ने घर में की खुदकुशी

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बरई गढ़ गांव में बीती रात ट्रक चालक विनीत तिवारी 35 वर्ष पुत्र नागेंद्र तिवारी ने कमरे के अंदर धन्नी में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। मृतक नशे का लती बताया जा रहा है जो परिवार से अलग कमरा ले कर रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।