फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल में दवा लेने आयी एक महिला को नटबर लाल ने नकली नोट देकर उसके आभूषण ले गया। महिला नकली नोटो की गड्डी देख महिला फूट-फूट कर रोने लगी। मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जिला अस्पताल में चैकी पर तैनात पुलिस हर समय संदिग्ध लोगो को घूम-घूम कर नजर रखती है। लेकिन मौका देख नटबर लाल लोगो को ठग ले जाते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड माता मन्दिर के पास दखल निवासी सोनी पत्नी अनिल कुमार जिला अस्पताल में दवा लेने के लिए आयी थी। जहां उसकी भेट एक नटबर लाल से हो गयी। नटबर लाल ने येसा जादू चलाया कि महिला को एक कपडे में बन्द नकली नोटो की गड्डी को असली बताकर उसके आभूषण उतरवा ले गया। काफी देर तक वह वापस नही लोटा तो महिला ने नोटो की गड्डी को खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि ऊपर मात्र एक नोट सो कर असली था वाकि रूपय लल्ला छाप थे। जिनको देख महिला फूट-फूट कर रोने लगी। नटवर लाला को खोजते हुए सुभाष चैराहा पर पहुच गयी। सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस के साथ डायल 100 की पुलिस भी मौके पर आ गयी। पीड़ित महिला को उसका भाई आकाश उर्फ अरविन्द अपने साथ ले गया।