Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पकडी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में असलाह बरामद

पकडी अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में असलाह बरामद

आधा दर्जन बने तमंचा सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जरैला मोड पर जैतपुर जंगल में एक टयूवैल पर अवैध असलाह बनाने की फैक्टी पर छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन लोगो को दबोच लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में बने अध बने असलाह व बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरा एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि जरैला मोड पर जैतपुर के जंगल में बने विनोद कुमार के टयूबैल पर एक कोठरी में अवैघ असलाह बनाने का कार्य चल रहा है। जिनको प्रयोग निकाय चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था को खराब करने के लिए किया जायेगा। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सिरसागंज अनिलकुमार, एसएसआई फूलसिंह, एसआई सर्वेश कुमार, का0 ज्ञानसिंह का0 विकास, का0 उदयवीरसिंह, का0 रविकुमार, का0 हतेन्द्र सिंह की टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके पर छापा करते हुए तीन लोगो को दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों में पूर्व प्रधान विनोद कुमार पुत्र नेकसेलाल निवासी जैतपुर थाना सिरसागंज, आनन्द पुत्र ओमकार बूढा बरतरा, सुग्रीव पुत्र वृन्दावन आदि थे। जिनके पास से छः तमचा 315 बोर, 41 अद्दा तमंचे अदबने, एक रोल, एक गाटर लोह, 22 रोड लोहे 26 पत्ती लोहे, रेती, दो 315 बोर के कारतूस, एक 32 बोर, बैलडिंग मशीन के साथ असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये।