हर हाल में दिलायेंगे जनता को हक और न्याय-हरीशंकर तिवारी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गो का सम्मान और विकास करके खुशहाली लाने का काम किया है। भ्रष्टाचार को उजागर करके समाप्त करने के लिये आरटीआई कानून बनाया है। फिरोजाबाद मेयर की सीट जीतकर नगर निगम को पारदर्शी और कमीशनमुक्त कर जनता के प्रति जबावदेह बनाया जायेगा। ये विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी बाबूराम निशंक ने मेयर प्रत्याशी शाहजहां परवीन के कार्यालय का उद्घाटन करते समय व्यक्ति किये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पूरी दमखम से चुनाव लड़ रही है और जनता के सहयोग और समर्थन से जीत भी हासिल करेगी। कांग्रेस के पूर्व सांसद राजबब्बर ने नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ से राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचायी। जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिये जेड़ाझाल के तहत घर घर बिजली पहुंचायी। जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिये जेड़ाझाल मंजूर कराई। जिसे सपा-भाजपा मिलकर राजनीति का शिकार बनाये हुये हैं, परंतु कांग्रेस जनता के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होने देगी। हर हाल में जनता को न्याय और हक दिलायेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता राजीव जैन, प्रदेश प्रवक्ता अतुल चतुर्वेदी, पीसीसी रामनिवास यादव, सुबूर अली, कुसुम सिंह, स्नेहलता बबली, प्रकाशनिधि गर्ग, धर्म सिंह यादव, उमाकानत पचैरी, जितेंद्र तिवारी, अजय शर्मा, नसीर अहमद, आमिर अली, विलायत अली, चांद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, भूरा फारूखी, लाला राईन, सत्यदेव राजौरिया, सुनील वशिष्ठ, मनोज भटेले, विद्याराम राजौरिया, जावेद उमर, राजेंद्र कुमार वशिष्ठ, वकील नवी अफगानी पूर्व सभासद, सत्यदेव शर्मा, पंकज शर्मा, फीरोजउददीन, हरगोविंद, सलमान, अली खां, इमरान कुरैशी, चांद मुन्ना, इमरान पीरजादा आदि उपस्थित रहे।