⇒आरोपी दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत दिनों हुई छेड़छाड़ की घटना में दर्ज की गई एफ आई आर में प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पीड़िता ने बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है।
सरायमीता निवासी, पीड़िता के अनुसार, उसके साथ बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पम्प पर 21 अगस्त 2017 को दोपहर साढ़े 12 बजे उसके साथ भाऊसिंह पनकी पड़ाव निवासी अजय प्रकाश उर्फ छोटे ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खीच लिया था और भाग गया था। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में मु0अ0सं0 0556/2017 दर्ज कर लिया गया। लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक बर्रा पुलिस आरोपी को बचाना चाहती है। पीड़िता के पति ने बताया कि बर्रा पुलिस आरोपी की मदद कर रही है और इसी लिए आरोपी के हौंसले बुलन्द हैं। आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वहीं सूत्रों की मानें तो बर्रा थाना में इस समय दलालों का बोलबाला है और उनकी धमा चैकड़ी देखी जा सकती है अगर थाने में लगा सीसी कैमरा ठीक से काम कर रहा हो!