Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड रैली का आयोजन जसराना में

स्काउट गाइड रैली का आयोजन जसराना में

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। 13 और 14 नवम्बर को आज लोक राष्ट्रीय इण्टर काॅलेज जसराना में 26 वीं जनदपदीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि श्रीमती रितू गोयल जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रातः 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। जिले के सभी प्रधानाचार्यों, स्काउट गाइड मास्टर, गाइड कैप्टन से अपील है कि अपने – अपने विद्यालय के पंजीकृत दल के 16-16 स्काउट-गाइड, विद्यालय के दल का वैनर पूर्ण गणवेष, 3 मीटर सूत की डोरी, बर्तन तम्बू बनाने का सामान, मौसम के अनुसार कपड़े लेकर पहॅुचें। यह सूचना डा0 सन्तोष कुमार कुशवाह, जिला सचिव उ0प्र0 स्काउट गाइड फिरोजाबाद ने दी।