Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया

’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कानपुर महानगर की जिला इकाई ने श्याम नगर में ’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज की राजनीतिक क्षेत्र में भूमिका और आरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों जैसे राजनीतिक क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने भाग लिया। गेस्ट हाऊस के खचाखच भरे हुये हाल में बैठे लोगों को संबोधित करते हुये जीसीटीआई के पूर्व प्रोफेसर रामबाबू कनोजिया ने कहा कुर्मी क्षत्रिय समाज को पूजापाठ से जुड़े ढोग ताश से दूर रहना चाहिए। किन्तु वहाँ बैठे अधिकतर लोग उनकी इस बात से सहमत नही दिखे भाजपा कानपुर दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के कृत्यों को याद करते हुये कहा कि आज जिस हिंदुस्तान में हम सब रह रहे हैं उसके वास्तविक निर्माण कर्ता सरदार पटेल ही थे जिन्होंने ने पंडित नेहरू के विरोध के बावजूद 563 से अधिक रियासतों को भारत में जोड़ने का कार्य किया था कश्मीर की समस्या भी नहीं रहती यदि नेहरू ने पटेल की बात मानी होती। कुर्मी समाज को राजनीतिक क्षेत्र में स्थापित होने के लिये अपने लोगों को राजनीतिक दलों में सक्रिय भूमिका में रहना होगा और संगठित रहते हुये ही हम अपनी राजनीतिक आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र में दिखने और प्रभावी होने के लिये सार्वजनिक जीवन में सर्व समाज की चिन्ता करनी होगी तभी राजनीतिक हैसियत और समाज का भला करने की ताकत हासिल होगी। हमें समाज के दूसरे वर्गों का सम्मान करते हुये उनकी अच्छाइयों को आत्मसात करना होगा। तभी हमारे समाज की भी उन्नति हो सकेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा को फूल मालाओं से सज्जित करके किया गया। कार्यक्रम में प्रमुखता से राकेश वर्मा, विनोद कटियार, कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, कैलाश उत्तम, राजकुमार सचान, ब्रजेश कटियार, सुरेश कन्नौजिया और हरिकिशोर उत्तम आदि रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया।