Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस

पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस

अब स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर।
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन व स्मार्ट ई टच कंपनी के इंजीनियर निशान्त पाण्डेय वाराणसी के द्वारा में मीरजापुर पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस, स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान, इसके लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लिव मैनेजमेंट सिस्टम एप लांच किया। इसी के साथ मीरजापुर भारत का पहला जिला बन गया। जहां पुलिस के जवान और अधिकारी भी छुट्टी एप के माध्यम से प्राप्त करेंगे, यूपी की पुलिस अब स्मार्ट होने की ओर है, पुलिस के जवान और अधिकारी जिला मुख्यालय से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अगर छुट्टी चाहते हैं तो उन्हें अब मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इससे कागज, समय और अनावश्यक की भागदौड़ से राहत मिलेंगी। पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल से ही वह मोबाइल पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप से छुट्टी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को लिए गये निर्णय की भी जानकारी उसे एप द्वारा ही मिल जायेगी, भारत का पहला एप है जिससे पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप के द्वारा से छुट्टी आवेदन कर सकते है। जिसे प्रयोग के रूप में जनपद मीरजापुर में लागू किया गया है जिसे जनवरी तक परिपक्व होने पर पहले प्रदेश स्तर पर व बाद में राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराया जाएगा।