फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बाल दिवस के अवसर जिला प्रशासन, लोक नागरिक कल्याण समिति और दाऊदयाल पीजी काॅलेज के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता व निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत माता पार्क में किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवस पर आयोजित की गई। दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज के प्रबंध समिति अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवम्बर को बाल मेले का आयोजन स्थानीय भारत माता पार्क, आर्य नगर में आयोजित किया गया है। बाल मेंले में देश के महापुरूषों से जुड़े दुलर्भ चित्रों की प्रदर्शित किया जायेगा, साथ ही बच्चों की फैंसी ड्रेंस प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। मेले में विभिन्न खान-पान की स्टाॅल भी लगाई जायेगी। इस अवसर पर संस्था निदेशक डा. ऋतु नारंग एवं लोक नागरिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष डा. डीपीएस राठौर ने बताया कि नगर निगम के पालीवाल हाॅल में संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। नोडल अधिकारी आरके पाठक एवं सतेन्द्र जैन सौली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में चयनित होने विद्याथियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। वार्ता के दौरान सचिव विजय कुमार शर्मा, शशी कांत शर्मा, प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता व पूर्व प्राचार्या डा. उन्मीत आरोरा, डा. रेनू सिंह, डा. राजश्री, डा. अनीता शर्मा, अनिल कुमार शुक्ला, डा. यशपाल सिंह, डा. ममता अग्रवाल, निधि राजौरिया, डा. वंदन, संजय उपाध्याय आदि मौजूद रहे।