Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के साथ इला महान्ति ने मनाया बाल दिवस

बच्चों के साथ इला महान्ति ने मनाया बाल दिवस

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। बच्चे देश का आईना है इन्हें ही हमारी धरोहर को बनाये रखना है। बच्चों का विकास करना हमारा मूल दायित्व होना चाहिए, क्योंकि इन्हें ही आगे चलकर देश को सम्भालना है। इनकी शिक्षा, अच्छे संस्कार तथा कुशल बनाना सभी का दायित्व है। श्रमिकों के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देना हम सब का दायित्व होना चाहिये। इसके लिये सभी को आगे आना होगा तभी इनका भविष्य बनेगा। इस मौके पर श्रीमती इला महान्ति ने महिला समाख्या उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में आज बाल दिवस के अवसर पर श्रमिक बच्चों के बीच पहुंच कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने इन बच्चों के हौसले बुलन्द करते हुए कहा कि आज बाल दिवस के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों के उत्साह को और बढ़ाना है बच्चों को प्रथम प्रधानमंत्री जी के विषय में बताते हुए कहा कि नेहरू जी को बच्चे चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। आज हम उन्ही का जन्म दिन मना रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को भी पढ़ लिख कर देश का नाम उच्चा करना है तथा अच्छी शिक्षा प्राप्त करके वो मुकाम पाना है जिसकी देश का जरूरत है। हमें बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देनी है ताकि वे समाज में आगे बढ़ सकें। बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया तथा बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
प्रचार्या सुश्री जया किनारिया ने बताया कि इस विद्यालय में दूर दूर के श्रमिकों के बच्चों को स्कूल आवासीय व्यवस्था के आधार पर पढ़ाया जाता है, इनके कौशल को बढ़ाने के लिए कुशल शिक्षाको द्वारा उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की बच्चियों को शिक्षा दी जाती है। आज विद्यालय में कुल 92 बच्चियां उपस्थित थी। जिनको इला महान्ति ने टॉफी, बिस्कुट आदि वस्तुवें वितरण किया। इस अवसर पर रमा सिंह, अध्यापिका जया किनारिया आदि अध्यापक उपस्थित थी।