Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सी एम ने संभाली कमान

भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सी एम ने संभाली कमान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सारी शक्ति झोंक दी है। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कमान संभालते हुये कल अयोध्या से चुनाव प्रचार प्रारम्भ करते हुये सभा की थी उसी कड़ी में आज कानपुर नगर निगम चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये कानपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय और सभी वार्डों में चुनाव लड़ रहे भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में जनसभा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों में बहुमत के साथ महापौर के जीतने पर जनता के लिये समस्त विकास कार्य करने में सुविधा भी होगी साथ ही विकास कार्य सुनिश्चित भी होंगे। योगी ने विकास की बात करते हुए कहा कि कानपुर शहर को पूर्व की सरकारों ने विकास से दूर रखने का काम किया, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार कानपुर के गौरव को वापस लाने के लिये कार्य कर रही है ।नगरप्रमुख चुनाव के बाद सरकार कानपुर के समग्र विकास के लिये योजनाबद्ध तरीके से काम करवाने के काम करेगी। सोसायटी क्षेत्रों के नियमितिकरण की कार्यवाही के साथ ही उन क्षेत्रों में सम्पूर्ण विकास कार्य करेगी। शहर में रोजी रोटी कमाने आये जैसे सब्जीवाले, फल वाले, चाट वाले फेरीवाले समस्त गरीबों के लिये व्यवस्था करके बाजार बनाने के काम होंगे जिससे गरीबों की रोजी रोटी भी प्रभावित न हो और शहर की सड़कों से अतिक्रमण भी हटाया जा सके ताकि सुचारू रुप से यातायात भी जनता को सुलभ हो सके। विकास की चर्चा करते हुये योगी ने कहा कि पूरे शहर के मार्ग प्रकाश हेतु एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया जायेगा जिससे बिजली का खर्च भी कम होगा और रोशनी भरपूर मिलेगी। कानपुर में मेट्रो ट्रेन परियोजना की भी चर्चा करते हुये कहा कि योजना संबंधित खर्च के लिये डी पी आर बन चुकी है। शीघ्रता से परियोजना पर काम तेज किया जायेगा। मंच से सभी नगरपालिका टाऊन एरिया नगरप्रमुख प्रत्याशियों का परिचय भी मुख्यमंत्री ने स्वंय उपस्थित जनता से करवाया और सभी को जितवाने की अपील की। मुख्यमंत्री के मंच पर पहुँचने पर स्वागत करने वाले श्री प्रकाश पाल चुनाव संयोजक, अनीता गुप्ता, सुरेंद्र मैथानी, सांसद भोले सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, मंत्री सतीश महाना, सत्यदेव पचैरी, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार आदि ने पुष्प देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों में जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता, अखिलेश बाजपेयी, संजय विश्वकर्मा, शिवराम सिंह, मनीष त्रिपाठी, आशा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।