Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसी को नहीं पता कि किस विभाग का है, यह भवन

किसी को नहीं पता कि किस विभाग का है, यह भवन

-आज तक ग्राम सभा को हस्तान्तरित नहीं हुआ यह भवन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय विकास खण्ड़ की ग्राम सभा असहन जगतपुर की मुख्य चैराहे पर बनी बिल्ड़िंग किस विभाग की है यह ग्राम प्रधान को भी नहीं मालूम है। गांव वालों का कहना है कि यह भवन पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ए0एन0एम0 सेन्टर के रूप में बनवाया गया था। निर्माण के बाद इसमें ताला लगा दिया गया। जो आज भी बन्द है। यह भवन आज तक ग्राम सभा को हस्तान्तरित नहीं किया गया। मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह नें बताया कि भवन के अन्दर रखे गये उपकरणों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह भवन ए0एन0एम0 सेण्टर के रूप मेें बनाया गया था परन्तु कतिपय कारणवश इस विभाग व ग्राम सभा को हस्तगत नहीं किया गया। उन्होंने कि इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य विभाग को भी कोई जानकारी नहीं है। श्री सिंह का कहना है कि लगातार क्षरण की ओर जा रहे इस भवन को अगर ग्राम सभा के हस्तगत कर दिया जाये तो इसकी मरम्मत आदि करायी जा सके। ताकि इसमें लगे धन का अपव्यय न हो सके। प्रधान का यह भी कहना था कि यह गांव बछरावां से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है शिवगढ़ की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बदहाल हैं कि जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। ले देकर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर 6 किलोमीटर की दूरी पर ओसाह में मात्र 1 होम्योपैथिक चिकित्सालय है जो अपने निर्धारित समय में खुलता है। आपातकाल की दशा में कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है। यदि इस निर्मित भवन को ही ग्राम सभा को हस्तान्तरित कर दिया जाये और यहां ए0एन0एम0 की तैनाती कर दी जाये तो कम से कम गर्भवती महिलाओं को कुछ सुविधा प्राप्त हो सकें। ग्राम प्रधान नें सरकार से यहां अस्पताल खुलवानें की मांग की है।