रायबरेलीः राहुल यादव। मावां ब्लॉक में खेलकूद के माध्यम से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास सम्भव है, यह उदगार खण्ड विकास अधिकारी अमावां ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने बालको का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत कर जनपद स्तर ही नही प्रदेश स्तर पर अपने ब्लाक का नाम रोशन कर अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में 50 मी0 अनूप पडरक धीरज 200 मी0 एवम 100 व 400 मी0 में सोहेल खान ने बाजी मारी बालिका वर्ग में 50मी0 100मी0 में प्रथम, 200 मी0 400 मी0 प्रीती व काजल अमावां रसेहता प्रथम रही। वही जूनियर स्तर में 100 व 200 मी0 अव्वल रहे 400 तथा 600 मी0 ब्रजेश उच्चप्राथमिक लोदीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग जूनियर स्तर मे अंजना अमावां 400 तथा 600 मी0 में मनीषा गौहन्ना ने प्रथम रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो खो में बल्ला व हरदासपुर द्वितीय तथा बालिका वर्ग में हरदासपुर प्रथम व बल्ला द्वितीय रहा कबड्डी में रसेहता प्रथम अमावां द्वितीय जूनियर स्तर बालक वर्ग में बल्ला प्रथम एवम कोडरस द्वितीय रहा। इस अवसर पर शीतल दीनन सिंह ए0डी0ओ0 समाज कल्याण आर0डी0 गौतम, ब्लाक समन्वयक सुरेश रावत , सुरेश सिंह अध्यक्ष उच्च प्राथमिक सुरेश सिंह संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक संघ वीरेंद्र सिंह सन्तन कमल अहिरवार,मनोज पुष्कर, ब्रजेन्द्र सिंह, विनोद यादव पूर्व सह समन्वयक रितेश, उषा देवी, धर्मेंद्र मनोज कुमार,राम गोपाल, मतीन खान ,राशिद राम प्रकाश अवस्थी निर्मला यादव,के ज्योति अंजलि पटेल, प्रतिमा सिंह, मिथिलेश कुमारी अशोक प्रियदर्शी, मोइनुल हक,शकील निरुपमा,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन न्याय पंचायत समन्वयक नीरज ने किया।
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद के माध्यम से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास सम्भव है-वीरेन्द्र कनौजिया