फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दूसरी घटना में थाना उत्तर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, अवैध असलाह/शराब, व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा दिनांक 15.11.17 को व0उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराही थाना क्षेत्र में गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अपराधीगण में मामूर थे कि जरिये आर0टी सैट सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध असलाह लिये कोटला रोड़ आर्शीवाद मैरिज होम के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 83 एएन 0434 में खड़े जो किसी घटना को अन्जाम दे सकते है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये व0उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा जरिये आरटी सैट उ0नि0 उमर फारूख , उ0नि0 मुकेश चतुर्वेदी, उ0नि0 सुनील भारद्वाज को कोटला चुंगी पर बुलाया। और उक्त सभी ने एक टीम बनाकर कोटला रोड़ आर्शीबाद मैरिज होम की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुचे तभी सामने से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी उत्तर दिशा में मोड़ दी तथा टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर भी किया जिससे पुलिस टीम बालबाल बच गयी। टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुये गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिये और तलाशी के दौरान 01 अद्द तमंचा देशी प्रतिबन्धित 455 बोर एक खोखा कारतूस 455 बोर, 12 अदद जिन्दा कारतूस 455 बोर एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ। इस सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 1298,1299,1300,1301/2017 धारा 307,188 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हेमन्त भारद्वाज पुत्र स्वं0 पूरन शर्मा निवासी तेलमिल कम्पाउण्ड थाना उत्तर,राजेन्द्र उर्फ बब्लू भारद्वाज पुत्र स्वं0 पूरन शर्मा निवासी उपरोक्त।बब्लू वर्मा पुत्र महावीर वर्मा नि0 ओझानगर मोढ़ा वाले पंडित जी के मकान में किरायेदार थाना उत्तर जिनके पास से पुलिस ने अद्द देशी तमंचा प्रतिबन्धित 455 बोर एक खोखा कारतूस 455 बोर, 12 अदद जिन्दा कारतूस 455 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर आदि बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 अनिल कुमार,उ0नि0 उमर फारूख ,उ0नि0 मुकेश चतुर्वेदी, उ0नि0 सुनील कुमार भारद्वाज आरक्षी 130 पवन कुमार आरक्षी 864 सुमनेश कुमार आरक्षी चालक मनीष गौतम आदि थे।
Home » मुख्य समाचार » पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह व भारी मात्रा में कारतूस बरामद