Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे किए गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे किए गिरफ्तार

लूट के मोबाइल, बाइक व अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन लेबर कालौनी फाटक के समीप से बाइक सवार चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने अवैध असलाह सहित चोरी की बाइक लूट का समान भी बरामद किया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण के नेतृत्व में उ0नि0 विजेन्द्र कुमार सिंह व उ0नि0 गंगासरन मय हमराही फोर्स के वांछित अभियुक्त संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग में मामूर थे। कि स्टेशन रोड़ पर चैकिंग के दौरान लेवर कालौनी फाटक पत्थरवाली गली की तरफ से दो मोटर साइकिल अपाचे पर सावर चार व्यक्ति आते दिखाई दिये, जो वाहन चैकिंग देखकर गाड़ियों को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे, शक होने पर चारो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये घेराबन्दी कर मौके पर ही मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस एवं चोरी/लूट के 12 अद्द मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त अमन शाक्य जो कि अपने गैंग का सरगना है और बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो कई मुकदमों में थाना उत्तर, थाना टूण्डला में वांछित है। अभियुक्त अमन शाक्य का एक संगठित गिरोह है, जो अपने गिरोह के साथियों को बदल-बदल कर जनपद विभिन्न इलाको से चोरी की मोटर साइकिल का प्रयोग कर लूट की घटनाओं को अन्जाम देता है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में अमन शाक्य पुत्र सूरज सिंह निवासी मं0नं0 1/615 सुहागनगर थाना दक्षिण, विकाश पुत्र पूरन सिंह निवासी हाल पता किरायेदार प्रमोद यादव मुरली नगर थाना दक्षिण स्थाई पता ग्राम नगला नधा थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी। भूरा उर्फ सन्नी पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम राजौरा थाना नसीरपुर, प्रेमकुमार पुत्र राजकुमार निवासी हाल पता किरायेदार काली चरन मुरली नगर थाना दक्षिण स्थाई पता नगला विश्नू थाना लाइनपार फिरोजाबाद। अभियुक्तों से पुलिस ने 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 मोटर साइकिल अपाचे (यूपी 83 एसी 7623 व यूपी) 08 अद्द मोबाइल आदि थे। पकडने वाली टीम में उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना दक्षिण, उ0नि0 गंगासरन सिंह थाना दक्षिण, आरक्षी 1035 सुनील कुमार थाना दक्षिण, आरक्षी 284 जोगेन्द्र सिंह थाना दक्षिण आरक्षी 1037 नागेन्द्र सिंह थाना दक्षिण,आरक्षी 1052 बाबूलाल थाना दक्षिण आदि थे।