– पार्टी विरोधी कार्य करने पर जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई
– भाजपा के केबिनेट मंत्री को बुलाने पर हुए पार्टी से बाहर
टूंडलाः जन सामना संवाददाता मतदान से पहले सपा में घमासान मच गया। पार्टी विरोधी कार्य करने के चलते सपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिला सचिव समेत तीन सपाइयों को पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी पदाधिकारियों को बाहर किए जाने के बाद राजनीति गलियारे में भूचाल आया हुआ है।
हाल ही में सपा द्वारा स्टेशन रोड स्थित राॅयल गार्डन में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में सांसद अक्षय यादव के अलावा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव समेत सभी जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे थे। सम्मेलन में सपा नेता मनप्रीत सिंह कीर ने अपनी बात रखी थी। सपा के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ. सत्यप्रकाश बघेल ने हाल ही में कार्यक्रम आयोजित कराया था। कार्यक्रम में भाजपा के केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को बतौर मुख्य अतिथि बनाया था। पार्टी गतिविधियों के चलते गुरूवार को सपा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने जिला सचिव व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यवीर यादव, डाॅ. सत्यप्रकाश धनगर और मनप्रीत सिंह कीर को पार्टी से बाहर निकाल दिया। इस मामले में पार्टी से बाहर किए गए डाॅ. सत्यप्रकाश बघेल का कहना है कि वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी नेताओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। हमने कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया है।