Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी

ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सर्दे गोपालपुर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली। पीड़िता के शोर मचाने पर चोर मौके से भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम सर्दे गोपाल पुर निवासी कृष्ण कुमार के घर में रखें बक्सों के ताले तोड़कर बेटे की शादी के लिए रखें जेवर व घ्40000 नगद चोरी कर लिए। खटपट की आवाज सुनकर जागी ग्रह स्वामिनी ने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर नगदी ब जेवर लेकर मौके से भाग निकले। पीड़ित कृष्ण कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।