Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मतदान कार्मिकों को निकाय चुनाव सम्बंधी दिए निर्देश

डीएम ने मतदान कार्मिकों को निकाय चुनाव सम्बंधी दिए निर्देश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को फिरोजगांधी डिग्री कालेज सभागार में आज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि मतदान कर्मी चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में आकर कार्य न करें। सभी मतदान कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी के साथ करें। जिलाधिकारी ने समस्त मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को पालन करने के निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतपत्र लेखा बनाना अत्यन्त आवश्यक है, इसे ठीक प्रकार बनायें। पीठासीन अधिकारियों को अपनी डायरी सही तरीके भरने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में कुल 410 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें से 05 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में शिक्षा विभाग के योगेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र शुक्ल, संजय कुमार, शशिकान्त त्रिपाठी एवं खाद्य एवं विपणन के चन्द्रकेश यादव मतदान अधिकारी प्रथम शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खाद्य विपणन अधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थित से अवगत कराने तथा अनुपस्थित कार्मिको को 18.11.2017 के प्रशिक्षण की द्वितीय पाली में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।