Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण 20 को

नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण 20 को

इटावाः राहुल तिवारी। नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को दि. 20 नवम्बर को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्वाचन आयेग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित सुविधा केन्द्र पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रत्याशी को अपना मत देने की सुविधा प्रदान की गयी है। निर्वाचन डियूटी में लगे सभी कर्मी अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से कर सकेगें। पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु संबंधित कार्मिक के अपना मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान प्रक्रिया में लगाये गये डियूटी आदेश पत्र की छाया प्रति अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य ले लगे मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलैट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने हेतु स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होने क्रमबद्ध स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन कर डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी घनश्याम वर्मा एवं उप निदेशक कृषि ए के सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार मतदान कार्मिको को अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने बताया कि सर्व प्रथम मतदाता निर्धारित प्रारूप-57-क को भर कर सम्बन्धित को उपलब्ध करायेगा तत्पश्चात् नियुक्त कर्मी निर्वाचक नामावली के साथ मौजूद रहेगे और वह कार्मिक का नाम लिस्ट से मिलान करेगे और निर्धारित प्रारूप-57-घ, डाक मतपत्र व डाक मतपत्र लिफाफा निर्गत करेगा, कार्मिक द्वारा अपने साथ लाये गये डियूटी पत्र, पहचान पत्र को देखकर संबंधित आर. आं द्वारा निर्धारित प्रारूप-57-घ को प्रतिहस्ताक्षर करेगें तदोपरान्त वह अपने मत का प्रयेग करेगा। उन्होने डियूटी में लगे कार्मिको से कहा है कि वह मत का प्रयोग दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में आयेजित मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण में बनाये गये सुविधा केन्द्रो पर पर पहुंचकर अनिवार्य रूप से करे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी उप निदेशक कृषि ए.के.सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी ओ.पी.सिंह,प्रधानाचार्य आईटीआई पी.के.शाक्यवार सहित सभी आरओ उपस्थित रहे।