खीरों, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दो जगह अलग-अलग हुयी सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स की मदद से घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती और वृद्ध महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहली घटना में बेहटा सातनपुर निवासिनी कुसुमलता पत्नी स्व0 छोटेलाल (65) अपने बेटे मुरारी (18) के साथ बाइक से खीरों आ रही थी। दूसरी तरफ से अतरहर निवासी नवल किशोर (19) पुत्र भगौती प्रसाद बाजपेयी अपनी बाइक द्वारा खीरों से अतरहर आ रहे थे। जैसे ही दोनों बाइकें अतरहर-खीरों मार्ग पर विश्वनाथखेड़ा गाँव के सामने पहुंची। दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई । जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स की मदद से घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया । जहां से वृद्ध महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना में भीतरगाँव निवासिनी नेहा (18) पुत्री अशोक अपनी साइकिल से अपने घर जा रही थी। खीरों-गुरुबक्सगंज मार्ग के तिराहे पर सामने तांगे के घोड़े के अचानक भड़क जाने से तांगे की टक्कर साइकिल मे लग गई । जिससे साइकिल सवार नेहा गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।