कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी माया गुप्ता को कानपुर के व्यापारी और वैश्य समाज का इकतरफा समर्थन जा रहा है। यह बात अबू आजमी ने माया गुप्ता और पार्षद प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभाओं में कही। अबू आजमी ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और वैश्य समाज के कई प्रतिनिधि मुझसे मिले और उन सबने मुझसे दावा किया कि कानपुर का व्यापारी और वैश्य समाज इस बार अपना इकतरफा समर्थन माया गुप्ता को दे रहा है बस अब आपके अल्पसंख्यक समाज के साथ की जरूरत है। अबू आजमी ने कहा कि मैने सभी को आश्वस्त किया कि कानपुर का अल्पसंख्यक समाज, कमजोर समाज और शोषित समाज भी माया गुप्ता का इकतरफा समर्थन कर रहा है। अबु आजमी ने कहा कि कानपुर में पहली बार समाजवादी पार्टी की महापौर जीतने जा रही हैं। हुसैनिगंज, सुजातगंज, बेकनगंज, परमपुरवा में आयोजित जनसभाओं में अबू आजमी ने अखिलेश यादव के विकास कार्यों के नाम पर अपने समाज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जितवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज अखिलेश यादव के लिए अपना खून पसीना एक कर देगा सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, प्यारेलाल गुप्ता,अशोक केसरवानी ने कलक्टरगंज में व्यापारियों के बीच बैठक कर व्यापारियों को चेताया कि अगर अभी नहीं जागे तो व्यापारी समाज का समग्र विकास असंभव होगा। अभिमन्यु गुप्ता ने रावतपुर के 8 व्यापार संगठंनों के साथ पम्मी सिनेमा के पास बैठक कर माया गुप्ता को समर्थन करने का संकल्प दिलाया। उधर नौबस्ता में वैश्य समाज की सभा का आयोजन हुआ जिसमें वैश्य समाज ने हाथ उठा के माया गुप्ता का समर्थन करने का निर्णय लिया। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने माना कि वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है कि एक वैश्य पे पूर्व मुखमंत्री ने भरोसा जताया। यहां दोसर वैश्य, अग्रहरि, हलवासिया, माथुर वैश्य, जैन समाज, अग्रवाल समाज, मारवाड़ी गर्ग समाज, गहोई समाज, ओमर वैश्य समेत 68 से ज्यादा वैश्य उपवर्गों के प्रतिनिधि शामिल रहे। अनवरगंज, निराला नगर, गुमटी गुरूद्वारा, सनिगवां, जूही परमपुरवा समेत 20 से ज्यादा वार्डों में जनसम्पर्क किया। उसके अलावा छावनी और किदवईनगर विधानसभा में माया गुप्ता ने मैराथन रोड शो किया और समर्थन मांगा। माया गुप्ता के साथ इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपई, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, हसन रूमी, ओमप्रकाश मिश्रा, व्यापारी समाज से अभिमन्यु गुप्ता, प्यारेलाल गुप्ता, अशोक केसरवानी, आलोक अग्रवाल, एसपी गुप्ता, कमल गुप्ता, विजय गुप्ता, शिवकुमार जैस्वाल समेत कई समाजवादी, व्यापारी और वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।