Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जानलेवा गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण

जानलेवा गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली फैजाबाद मार्ग हाइवे पर बने जानलेवा गड्ढे लोगों के लिए मुशीबतों का शबब बन गए हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर खौफजदा होकर गुजरते हैं। इस हाइवे पर अमावां में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के घर के सामने बने गढ्ढे में तो चार पहिया वाहनों की चेचिस धर जाना तय रहता है। इस गड्ढे में कितने बाइक सवार चुटहिल होकर अस्पताल पहुच चुके है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 ए की दुर्दशा रतापुर से ही शुरु हो जाती है। रतापुर चैराहे पर बने गड्ढों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी सड़क पर आगे बढ़ने पर देवानन्दपुर खसपरी पावर ग्रिड के पास मंचितपुर तकिया चैराहे नईया नाले पर बने गढ्ढे सिधौना स्कूल के सामने दुसौती नहर पर बने गड्ढे इतने खतरनाक है कि जरा सा चूके तो अस्पताल पहुचना तय है। इस सड़क पर बने गड्ढों को ग्रामीणों कई बार जन प्रतिनिधियो से ठीक कराने की गुहार लगाई पर रोड पर बने गढ्ढे आज भी राहगीरों को मुह चिढ़ा रहे है। किसी जन प्रतिनिधि ने इस सड़क को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाईई। बस ग्रामीणों को कोरे आश्वासन से संतोष करना पड़ रहा है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को सड़क से गुजरने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ जरूर पड़ना पड़ता है। इन जानलेवा गड्ढों में कई मुसाफिर अपनी जान तक खो चुके है पर कुम्भकर्णी नीद में सोये सरकारी अमले को शायद और बड़ी दुर्घटनाओं का इंतजार है। इसी मार्ग पर तकिया चैराहे के पास नईया- नाले का पल इतना जर्जर हो चुका है कि यह पुल किसी भी समय टूट सकता है परंतु किसी नेता या प्रतिनिधि को ये दिखा नहीं दे रहा है । जिस दिन यह पल किसी बस या ट्रक या किसी अन्य वाहन सहित नीचे बैठ जाएगा तो खोखली बातें करने सभी नेता पहुंच जायेगें और अपनी राजनीति की रोटी सेकने की कोशिश करेगी।