रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर स्थित चैहान मार्केट में संचालित कई प्रिटिंग प्रेस में देर शाम फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दबिश दी। तीन छापाखानों से नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के प्रचार के लिए छपी सामग्री टीम ने जब्त कर ली। प्रचार सामग्री का जितना ब्योरा प्रेस में लिखा था, उससे कई गुना ज्यादा प्रकाशन की बात सामने आयी। टीम प्रभारी ने बताया कि दोषी पालिकाध्यक्ष व सभासद उम्मीदवारों के साथ ही ¨प्र¨टग प्रेस के संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता प्रभारी आलोक कुमार (सिटी मजिस्ट्रेट) के साथ फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सबसे पहले अवध प्रिटिंग प्रेस में छापा मारा। यहां नगर पालिका अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी नसरीन बानो के लगभग 70 हजार नमूना मतपत्र मिले। जबकि, आर्डर बुक में महज दस हजार लिखा था। वहीं, सूरज प्रिटिंग प्रेस में एक सभासद के पांच सौ स्टीकर के आर्डर की जगह एक हजार स्टिकर छपे मिले। अजंता प्रिटिंग प्रेस में एक अन्य सभासद के चुनाव चिह्न के पांच सौ बिल्ले मिले, जबकि आर्डर सिर्फ दो सौ का था। टीम ने सारी प्रचार सामग्री जब्त कर ली। फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी के बाद अन्य प्रिटिंग प्रेसों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक कार्रवाई देखकर कई व्यवसायी तो अपने छापेखाने का शटर गिराकर निकल गए। इस कारण टीम को लौटना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन प्रत्याशियों के साथ ही प्रिटिंग प्रेस वालों के खिलाफ भी शहर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।