कानपुर, प्रियंका तिवारी। विकलांग एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामलों में कार्यवाही ना होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हुई बैठक में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत हुए स्वास्थ बीमा में करोड़ों का घोटाला हुआ है। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा खोखला साबित हुआ है। सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की बजाय दिव्यांग स्वावलंबन योजना के तहत बीमा की स्कीम बंद कर दी है जिस से दिव्यांगजनों को इलाज में दिक्कत हो रही है। बैठक में तय हुआ कि 2 दिसंबर को नाना राव पार्क में धरना देकर व उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा व अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। छायाकारः नीरज राजपूत ।