हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर की प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ने विजयश्री मिलने पर शहर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है और चहुंमुखी विकास कराये जाने को प्रतिबद्ध हैं।
पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत आज शहर के मौहल्ला विष्णुपुरी, खंदारी गढी, त्रिवेदी नगर, गंगा नगर, प्रकाश टैक्सटाइल, लेवर कालौनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्होंने बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया तथा इस दौरान जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। सपा प्रत्याशी के साथ उमड़े जनसैलाव से वह भारी गदगद दिखी।
इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ सभासद प्रत्याशी दीनदयाल, अक्षय ठाकुर, पूनम गुप्ता, मधु गुप्ता, रेखा अग्रवाल, हेमा वाष्र्णेय, शिवाली टाईगर, प्रकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पूरन सिंह कुशवाहा, दीपाली वाष्र्णेय, सुमन वाष्र्णेय, नितिन वाष्र्णेय, अंकुर गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनुराधा वाष्र्णेय, समीना बेगम, शाकिर अली, शब्बीर अली आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।
इधर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी लता अग्रवाल के पति पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल भी चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसम्पर्क कर घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं और लता अग्रवाल को जिताने की अपील कर रहे हैं। पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने आज विभवनगर, कंचन नगर, नगला भोजा, नगला टीका आदि क्षेत्रों में घर-घर व दुकान-दुकान जाकर श्रीमती लता अग्रवाल के लिये वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की।
पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने बीती रात्रि को किला गेट पर आयोजित सपा की चुनावी नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष पद के लिए बडे बडे दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा, बसपा शहर का विकास नहीं करा सकते हैं। शहर का विकास तो सिर्फ सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ही करा सकती हैं और समाजवादी पार्टी की पहचान विकास कार्य कराये जाने के लिये ही की जाती है। जनसभा में डा. अकील अहमद कुरैशी, हाजी फजलुर्रहमान, रामनारायन काके, शिवकुमार वाष्र्णेय, विशम्भर सिंह एड., मुजीबुर्रहमान, ताजेन्द्र निम, अकील अहमद, सुनील दिवाकर, प्रकाश अग्रवाल, श्रीराम यादव, रामकुमार, हैप्पी अरोरा, मंसूर अहमद अब्बासी आदि तमाम लोग मौजूद थे।