Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

रायबरेलीः राहुल यादव। विकास खण्ड अमावां ग्राम बूढनपुर में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर रंगोली, स्वच्छता रैली व सामूहिक साफ सफाई अभियान चलाया गया जो मंचितपुर विद्यालय से होकर गांव की गलियों में किया गया। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने कहा की ग्रामवासी स्वच्छता में सहयोग करेगे तो विकास की विभिन्न योजनाओं से सन्तृप्त कराया जायेगा। ग्राम प्रधान सूर्यभान सिंह ने ग्रामीणों को आष्वासन दिया की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक से रिजवान अहमद, अशोक कुमार, शब्बीर अहमद, आलोक सिंह, गंगा प्रसाद, दिलीप कुमार, व ग्राम के जागरूक व्यक्तियों में आशीष साक्षरता प्रेरक, आशीष शुक्ला, कमलेश तिवारी, देवेश मिश्रा, राजेश तिवारी, अंशु शुक्ला, अम्बरीश शुक्ला, सुधीर सविता, विजय जायसवाल, बच्चो एवं बडो ने स्वच्छता में एक साथ कदम बढाया।