सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्यालय की समस्या से सीडीओ को अवगत कराते एस0एस0पाण्डेय सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में बच्चों को बैठने के लिए उत्पन्न समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि विद्यालय में 5 कक्षाएं संचालित है। लेकिन शिक्षण कार्य हेतु मात्र दो ही कक्ष है इन्हीं दोनों कमरों में पांचों कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसके कारण बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में समस्या उत्पन्न हो रही है विद्यालय भवन के चारों तरफ गांववासी के अपने निजी खेत खलिहान होने के कारण कोई भी किसान अतिरिक्त कक्षा निर्माण हेतु जमीन देने को तैयार नहीं जबकि विद्यालय के खाते में पूर्व से एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की धनराशि पड़ी है प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा छत पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की अनुमति नहीं मिल सकती ऐसी दशा में यदि छत के ऊपर सीमेंट की चादर डालकर शिक्षण कार्य की अनुमति प्रदान कर दी जाए तो बच्चों को टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन ग्राम प्रधान हरिमोहन के साथ साथ एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र सदस्य रमेश कुमार गौर सहित अन्य सदस्यों एवं अभिभावकों ने मुख्य विकास अधिकारी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए छत पर सीमेंट चादर डालने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया इस अवसर पर महादेव अनवर लाल सुभाष पिंकी देवी सुमन किरण कलावती रामकेवल देशराज राममिलन राजाराम शिवचंद फूलचंद जिंदल यमुना प्रसाद नीलम मिथिलेश सहित अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष की समस्या के निदान कराने के लिए पुरजोर तरीके से बात रखी समस्या से रुबरु होते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति तथा अभिभावकों को आश्वस्त किया कि अभिलंब इस समस्या का निदान करा दिया जाएगा जिससे बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में विषय वार टी एल एम के माध्यम से शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आलोक रंजन सिंह मुख्य सेविका कमलेश सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ब्रजमोहन पासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।