हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का शताब्दी जन्म दिवस समारोह इंदिरा पार्क रवि कुंज पर धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा इंदिराजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित किए।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इंदिरा गांधी जी के पांच सूत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय, अनुशासन यदि यह पांच सूत्र आज प्रत्येक कांग्रेसी अपना ले तो नगर पालिका चुनावों में किसी भी वार्ड से कांग्रेस नहीं हार सकती। क्योंकि आज जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। एससी-एसटी विभाग के प्रदेश सचिव योगेश कुमार ओके एवं अविनाश पचैरी ने कहा कि इंदिरा जैसी सशक्त महिला को आज देश ही नहीं वरन पूरा विश्व नमन करता है। राजकुमार पचैरी, डा. रमन गुप्ता, नारायणप्रसाद पिप्पल, पननालाल ने कहा कि इंदिरा गांधी आज जीवित होतीं तो आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देतीं। इस अवसर पर विनोद कर्दम, श्रीमती शशि प्रभा, कन्हैयालाल, चंद्रप्रकाश, केकई देवी, राधेश्याम सुमन, मधुर मनोहर शर्मा, भवानीशंकर दिवाकर, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अजीम, संजय कप्तान, विष्णु कुमार, विपिन कुमार, सुनहरी लाल, पूनम देवी, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।