Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा रायबरेली अंतर्गत न्याय पंचायत अलावलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2017-18 का आयोजन हुआ जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी गौरा राकेश कुमार एवं मुख्य अतिथि राही विकास क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ रमेश सोनकर ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ध्वजारोहण मार्च पास्ट सलामी कथा प्रतियोगिता शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र का दौरा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया l शुभारंभ के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा ने अपने संदेश में कहा कि खेल मानव की जन्मजात प्रवृत्ति और जीवन शैली का हिस्सा है जिसका वर्तमान परिदृश्य में बहुआयामी स्थान है l खंड शिक्षा अधिकारी का औरत का मुख्य अतिथि ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर कबड्डी बालक न्याय पंचायत गौरा तथा के मध्य हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर पर बालक में 50 मीटर दौड़ में सचिन खुरई प्रथम तो राजकुमार जलालपुर धई द्वितीय 2 मीटर दौड़ में विशाल गौरा प्रथम तो मोसिन जलालपुर धई द्वितीय रहे कबड्डी में गौरा प्रथम तो जलालपुर दही द्वितीय रहा है l प्राथमिक स्तर बालिका में 50 मीटर दौड़ में शिवानी अलावलपुर प्रथम तो रिंकी बिनोवा द्वितीय रही 200 मीटर दौड़ में अर्चना फूल रही प्रथम तो ज्योति जलालपुर धई द्वितीय रही कबड्डी में खुल रही प्रथम तो गौरा द्वितीय रहा लंबी कूद में रुचि पांडे बिनोवा प्रथम रहे l पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बालक 2 मीटर दौड़ में शिवाजी खुल रही प्रथम तो अभिषेक रसूलपुर धरावा द्वितीय रहे 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद कासिम व मोहम्मद हाशिम जलालपुर धई क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे कबड्डी में जलालपुर धई प्रथम तो गौरव द्वितीय रहा लंबी कूद में अयोध्या बिनोवा प्रथम तथा अनस जलालपुर धई द्वितीय रहे पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर बालिका में 60 मीटर दौड़ में सलोनी अलावलपुर प्रथम तो आकांक्षा जलालपुर धई द्वितीय रही 400 मीटर दौड़ में कविता बिना प्रथम तो अनुपमा मौर्य द्वितीय रही कबड्डी में अलावलपुर प्रथम तो जलालपुर धई द्वितीय लंबी कूद में रुचि सिखाती प्रथम रही गोला फेंक में ऋषि अलावलपुर प्रथम रही प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गौरा अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भवन बहादुर यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ और शैलेश पांडे अध्यक्ष बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली धर्मेंद्र कुमार शर्मा एबीआरसी रामकिशन यादव रामकृपाल व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र सिंह एनपीआरसी गण तथा विकास क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया l प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका अरुणेंद्र सिंह प्रणव कुमार सिद्धनाथ दिलीप कुमार नितिन कुमार प्रवीण कुमार किरण सिंह आदि ने निभाई इस अवसर पर मोहम्मद अख्तर शिव प्रसाद यादव दुष्यंत प्रताप सिंह विजेंद्र सिंह सुरेश कुमार अशोक कुमार मिश्रा आशीष कुमार संजीव कुमार मंजूर मंजूर कृष्ण उदयचंद जंग बहादुर संतोष राजभर रश्मि मिश्रा वर्षा श्रीवास्तव तथा आशीष कुमार यादव उपस्थित रहे l संपूर्ण कार्यक्रम व प्रतियोगिता की मेजबानी न्याय पंचायत समन्वयक कमलेश कुमार ने की कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन सुनील यादव सह समन्वयक व्यायाम शिक्षक ने किया।