रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली और फ़तेहपुर जनपदो को जोड़ने वाला बहूउपयोगी पीपे के पुल का निर्माण पूरा हो चुका है इसे तीन दिन के अंदर चालू कर दिया जाएगा। हालांकि यह पुल करीब एक माह विलंब से चालू हो रहा है। क्षेत्र के खरौली गंगा घाट पर बनने वाला पीपे का पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसे 15 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा होने के कारण निर्माण कार्य देर से शुरू हुआ, और बीच मे कम भी बंद करना पड़ा था। अब यह पुल बन गया है। इस पुल के चालू हो जाने से ऊंचाहार के लोगो को काफी राहत मिलती है, और फ़तेहपुर से ऊंचाहार का व्यवसाय शुरू हो जाता है ज्ञात हो कि ऊंचाहार की मंडी मे दाल, उर्ड, मूंग, चना, गुड़, खोया और सब्जियाँ फ़तेहपुर जनपद से आती है। बड़ी संख्या मे व्यापारी फ़तेहपुर से रोज सुबह आते है और शाम को वापस चले जाते है गंगा नदी मे पुल न होने से उनका काफी समय व्यर्थ जाता है अब जब पुल बन गया है तो दोनों जिलो की दूरिया कम हो गयी है ऊंचाहार के लोगो की बड़ी संख्या मे फ़तेहपुर मे रिस्तेदारी भी है इस पुल के कारण न सिर्फ दोनों जिलो की दूरियाँ कम हुई है, अपितु अपने रिसतेदारों के दिलो की दूरियाँ भी कम हो गयी है।